Heart touching sad sayri in Hindi
Heart touching sad sayri in Hindi
अजीब है मेरा अकेला पन
ना खुश हूं ना उदास हूं
बस खाली हूं और खामोश हूं।
क्या भरोसा करे
इस ज़िन्दगी पर
आज मंजिल है
और रास्ते बंद।
दुनिया की सब से बड़ी
गलतफहमी
जब नसीब चलता है तो लोगो
को गुमान हो जाता है कि
उनका दिमाग चल रहा है।
वक़्त बड़ा अजीब होता है
इसके साथ चलो तो किस्मत
बदल देता है, और ना चले
तो किस्मत को ही बदल
देता है ।
शायरी जो दिल को छू ले
याद आता है वो बिता बचपन
जब खुशियां छोटी होती थी
बाग में तितली को पकड खुश होना
तारे तोड़ने जितनी खुशी देता था।
हमे क्या मालूम था
की इश्क़ होता क्या था
बस एक तुम मिले और
ज़िन्दगी मोहबात बंन गई
प्यार करता हूं
इसीलिए फिकर करता हूं
जिस दिन नफरत करूंगा
उस दिन से जीकर भी नहीं करूंगा।।
दिल है यादे है
ग़म भी है
ज़िन्दगी की इस कहानी में
कहीं हम भी है।
सब कुछ हारने
को
तैयार हूं में
सिर्फ
तेरे करीब आने के लिए।।।
No comments: